मुंबईः एंजाइटी और डिप्रेशन का शिकार रह चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को मेंटल हेल्थ पर अपना पहला लेक्चर सीरीज लॉन्च किया.
33 वर्षीय अभिनेत्री ने इस मौके पर कहा, 'लिव लव लाफ फाउंडेशन के चार साल हो चुके हैं और आज हम अपना पहला लेक्चर सीरीज लॉन्च कर रहे हैं और मुझे लगता है हम काफी आगे आ गए हैं.'
आगे बात करते हुए अभिनेत्री ने डिप्रेशन से अपनी सबसे बड़ी स्ट्रगल के बारे में कहा, 'इस बारे में बात होना शुरू हो गई है अब इस पर चार साल पहले के मुकाबले कम स्टिग्मा है, लेकिन जागरूकता के स्तर पर हमें अभी बहुत काम करना है और इसके लिए हमें हमेशा चर्चा को जारी रखना होगा.'
पढे़ं- पी.वी. सिंधु ने जाहिर की इच्छा, अपनी बायोपिक में दीपिका को मिले लीड रोल
'लिव लव लाफ फाउंडेशन' की निर्माता दीपिका पादुकोण ने मीडिया को मेंटल हेल्थ के बारे में चर्चा शुरू करने के लिए शुक्रिया कहा. अभिनेत्री बोलीं, 'मुझे लगता है कि मेंटल हेल्थ के बारे में काफी बात हुई है. और मैं मीडिया का इसमें अहम रोल निभाने के लिए शुक्रिया करती हूं. खासकर इंटरव्यूज, राइट-अप्स और आर्टिकल्स के जरिए चर्चा को जीवित रखने के लिए.'
इसी बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने मेंटल हेल्थ पर दिए अपने लेक्चर सीरीज के बारे में भी बात की, 'लेक्चर सीरीज अलग-अलग कामकाजी लोगों को दुनिया के हर हिस्से से साथ लाने के लिए है. खासकर वे लोग जो मेंटल हेल्थ को लेकर पैशनेट हैं और इस पर बात करते हुए अपने अनुभव साझा करना चाहते हैं.'