हैदराबाद : रणवीर सिंह की आगामी फिल्म सर्कस में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. खबरों के अनुसार दीपिका ने कथित तौर पर रणवीर की फिल्म में कैमियो करने के लिए तैयार हो गई हैं.
रणवीर-दीपिका की शादी के बाद यह दूसरी फिल्म होगी जिसमें यह दोनो स्टार कपल साथ में नजर आएंगे. दोनों के फैंस के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
पढ़ें : रणवीर सिंह ने तस्वीर शेयर कर दीपिका को बताया बीवी नंबर वन
बता दें कि दोनों फिल्म '83' में भी साथ नजर आने वाले हैं. एक वेबलॉइड की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका का फिल्म सर्कस में अहम कैमियो के साथ शानदार डांस नंबर भी होगा.
पढ़ें : बॉलीवुड में रणवीर सिंह के 10 साल पूरे, फैन्स का बनाया वीडियो देख हुए इमोशनल
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सर्कस, विलियम शेक्सपियर के नाटक, कॉमेडी ऑफ एरर्स का एक रूपांतरण है, जिसमें रणवीर ने डबल रोल में नजर आयेंगे .फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, विराजेश भी हैं. सर्कस की शूटिंग अगले महीने से होगी.