दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने साझा की पियानो की तस्वीर, कहा-“संगीत के बिना कौन रह सकता है?” - दीपिका ने बताया संगीत का महत्व

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पियानो की एक तस्वीर साझा की है. जिसके साथ उन्होंने संगीत का महत्व बताते हुए उसे धन्यवाद कहा. साथ ही फैंस से यह भी पूछा कि संगीत के बिना कौन रह सकता हैं?

Deepika Padukone contemplates life without music
दीपिका ने साझा की पियानो की तस्वीर, कहा-“संगीत के बिना कौन रह सकता है?”

By

Published : May 6, 2020, 4:49 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी घर पर समय बिता रही हैं.

इसी बीच अभिनेत्री ने बुधवार के दिन "संगीत" का शुक्रिया अदा किया, जो कि हर समय में हर किसी का साथी होता हैं.

'पिकू' अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पियानो की एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ संगीत को समर्पित करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा. साथ ही यह भी बताया कि संगीत के बिना जीवन कैसे अधूरा होता है.

दीपिका ने लिखा, "संगीत के लिए धन्यवाद, सभी गानों के लिए धन्यवाद जो हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं. इसके बिना कौन रह सकता है? मैं सभी से ईमानदारी से पूछती हूं."

आगे उन्होंने लिखा, "जीवन कैसा होगा? संगीत या डांस के बिना, हम क्या हैं? इसलिए मैं कहती हूं कि संगीत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."

दीपिका के पियानो की तस्वीर में पियानो के ऊपर तस्वीरें भी रखी हुई हैं.

34 वर्षीय अभिनेत्री लॉकडाउन में सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव हैं और ऐसे ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी बातों को शेयर करती रहती हैं.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details