मुंबई : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी घर पर समय बिता रही हैं.
इसी बीच अभिनेत्री ने बुधवार के दिन "संगीत" का शुक्रिया अदा किया, जो कि हर समय में हर किसी का साथी होता हैं.
'पिकू' अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पियानो की एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ संगीत को समर्पित करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा. साथ ही यह भी बताया कि संगीत के बिना जीवन कैसे अधूरा होता है.
दीपिका ने लिखा, "संगीत के लिए धन्यवाद, सभी गानों के लिए धन्यवाद जो हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं. इसके बिना कौन रह सकता है? मैं सभी से ईमानदारी से पूछती हूं."