मुंबई: आज अगर आप दीपिका पादुकोण का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो नजर आएगा कि उन्होंने अपना नाम बदलकर वेरोनिका रख लिया है. साथ ही उनकी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली नजर आ रही है. और इसकी वजह है उनकी फिल्म 'कॉकटेल'.
जी हां, दरअसल 'कॉकटेल' को रिलीज हुए आज 8 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी मुख्य किरदारों में नजर आए थे.
फिल्म के 8 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ही दीपिका ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में फिल्म से अपनी एक तस्वीर लगा दी, साथ ही दीपिका की जगह लिख दिया वेरोनिका. जो फिल्म में उनके किरदार का नाम था.
डायना पेंटी ने भी फिल्म के 8 साल पूरे होने के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म '83' में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी.