दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने पिता के बैडमिंटन अकादमी के 25 साल पूरे होने पर शेयर की खास तस्वीरें - Deepika Padukone celebrates 25th anniversary of dad's badminton academy

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पिता प्रकाश पादुकोण के बैडमिंटन अकादमी के 25 साल पूरे होने पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही अभिनेत्री ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा है.

Deepika Padukone, Deepika Padukone news, Deepika Padukone updates,  Deepika Padukone celebrates 25th anniversary of dad's badminton academy, prakash padukone
Courtesy: Social Media

By

Published : Feb 2, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:45 PM IST

मुंबई: वरिष्ठ बैडमिंटन कोच प्रकाश पादुकोण की विख्यात बैडमिंटन अकादमी ने रविवार को 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उनकी बेटी दीपिका पादुकोण ने उनके प्रति एक हार्दिक पोस्ट किया है.

पढ़ें: सोनम ने महा मृत्युंजय जाप के साथ कोबे ब्रायंट को दी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर उस समय की फोटो शेयर की जब वह देश के लिए खेला करते थे.

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पापा, बैडमिंटन और भारतीय खेल में आपका योगदान बहुत ही सुखद है. आपके द्वारा सालों के समर्पण, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद! हम आपसे प्यार करते हैं और आप पर सभी को गर्व है. आपका धन्यवाद.'

दीपिका ने बैडमिंटन संघ की 25 वीं वर्षगांठ के जश्न से एक तस्वीर भी साझा की. जिसमें प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एसोसिएशन के साथ प्रसिद्ध खिलाड़ी सुनील छेत्री, राहुल द्रविड़, नारायणमूर्ति, पुष्पक गोपीचंद, प्रकाश पादुकोण मौजूद थे.

Courtesy: Social Media

प्रकाश पादुकोण एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. 1980 में उन्हें दुनिया में नंबर 1 स्थान मिला था.

वहीं बात करें दीपिका के वर्कफ्रंट की तो, अभिनेत्री की फिल्म 'छपाक' हाल ही में रिलीज हुई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री ने रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है, जिन पर 2005 में एसिड फेंका गया था.

फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी.

अब अभिनेत्री स्पोर्ट्स ड्रामा '83' में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में नजर आएंगी जो कि लेजेंडरी ऑल राउंडर क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. फिल्म को रिलाएंस एंटरटेनमेंट ने सह-निर्मित किया है. कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.

इनपुट-एएनआई

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details