मुंबईः दीपिका पादूकोण और विक्रांत मैसी स्टारर अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर फाइनली आज रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की लीडिंग लेडी दीपिका पादूकोण की आंखों से आंसू छलक आए.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से इंस्पायर्ड प्रोमिनेंट डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म में दीपिका पादूकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का कैरेक्टर निभाया है और फिल्म का ट्रेलर इतना कमाल और बेहतरीन है कि आप ट्रेलर देखकर खुदके आसुंओं को नहीं रोक पाएंगे, और ऐसा ही कुछ हुआ फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण के साथ.
सचमें रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेत्री जैसे ही स्टेज पर पहुंची उनकी आंखों में आंसू थे. और फिर आंसू लगातार बहते रहते. अभिनेत्री मीडिया से बातचीत करने में भी असमर्थ सी नजर आईं.
लेकिन फिर भी अभिनेत्री ने नम आंखों के साथ कहा, 'मैंने सिर्फ इस मोमेंट के बारे में सोचा था, आप लोग हम लोग आएंगे ट्रेलर देखेंगे, बस... कुछ बोलना भी पड़ेगा यह सोचा ही नहीं...'
'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादूकोण की आंखें हुईं नम - छपाक ट्रेलर लॉन्च
दीपिका पादूकोण की आने वाली सोशल फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेत्री की आंखों में आंसू छलक आए. फिल्म का ट्रेलर इतना शानदार है कि उसे देख आपका दिल दहल जाएगा.
पढ़ें- 'छपाक' का ट्रेलर आउट, दिल दहला देगी ये कहानी
अभिनेत्री ने आगे अपनी फिल्म की शुरूआत के बारे में बताते हुए डायरेक्टर का शुक्रिया अदा किया, 'मेघना बहुत बहुत शुक्रिया मुझे चुनने के लिए, यह फिल्म मेरे करियर का सबसे यादगार फिल्म है. मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि जो मैंने देखा वह आप भी देख सकें... हमने बहुत प्यार और बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है... मेरे पास शब्द नहीं है...'
मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्टेड 'छपाक' को प्रोड्यूस किया है फॉक्स स्टार स्टूडियोज, केए प्रोडक्शन्स, मृगा फिल्म्स, एब्स्ल्यूट प्रोडक्शन्स और पादूकोण फिल्म्स ने.
फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.