मुंबईः एक्टर कार्तिक आर्यन ने दीपिका पादूकोण की रिक्वेस्ट को पूरा करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के फेमस सॉन्ग 'धीमे धीमे' का हुक स्टेप सिखाया.
रविवार को, दोनों को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर गाने पर हुक स्टेप करते हुए स्पॉट किया गया.
दीपिका ने रेड जैकेट पहना हुआ था तो वहीं कार्तिक पर्पल जैकेट में ऊबर कूल लुक में नजर आए.
डांस सेशन के बाद, दीपिका एयरपोर्ट के अंदर अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए चली गईं और कार्तिक आर्यन वापस अपनी कार की तरफ आ गए.
दोनों स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धीमे धीमे चैलेंज' की झलक शेयर की.
दीपिका ने कार्तिक के लिए थैंक्यू पोस्ट भी लिखा.
पढ़ें- दीपिका ने कार्तिक को बुलाया इस लोकेशन पर, सिखेंगी 'धीमे-धीमे स्टेप'
दीपिका ने पोस्ट में लिखा, 'शुक्रिया कार्तिक तुम्हारे इस तोहफे के लिए. ऑल द बेस्ट और बहुत सारा प्यार.'
कार्तिक ने शेयर किया कि उन्होंने दीपिका के साथ बहुत मजा किया.
कार्तिक ने दीपिका के साथ धीमे-धीमे करते हुए फोटो शेयर किया और कैप्शन दिया, '#धीमे धीमे चैलेंज अलग लेवल पर चला गया है. दीपिका...टू मच फन.'