Viral Photo: दीपिका ने शेयर की तस्वीर....दिखी जीजा-साली की खास बॉन्डिंग! - रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण ने रणवीर और अपनी बहन अनीशा के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें रणवीर, दीपिका और अनीषा को हग करते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को 3 लाख 86 हजार लोगों ने लाइक किया है.
मुंबई : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जब दोनों भी साथ में कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वह चर्चा का विषय बन जाती है. हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ऐक्ट्रेस दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किया है. उसमें वह रणवीर और अपनी बहन अनीशा के साथ नजर आ रही हैं. अनीशा को जहां दीपिका गले से लगाई हुई हैं. वहीं रणवीर अपनी पत्नी और साली को प्यार से हग करते दिख रहे हैं. इस फोटो की हाइलाइट तीनों के चेहरे के एक्सप्रेशन्स हैं, जिनमें साथ में होने की खुशी और प्यार साफ देखा जा सकता है.
दीपिका ने फोटो के साथ लिखा, 'कडल और स्नगल! और बीच में पिसती मैं.' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाते हुए रणवीर और अनीशा को टैग किया. तस्वीर में तीनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. इस तस्वीर को 3 लाख 86 हजार लोगों ने लाइक किया है.
वर्क फंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों छपाक फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. इसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका के पति का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो चुके हैं.
वहीं, रणबीर 83 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो अपने कैरेक्टर के लिए रणवीर काफी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म की कहानी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वर्ल्ड क्रिकेट कप की जीत पर आधारित है. फिल्म का फर्स्ट लुक रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.