दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लुई वुइटन परिवार में शामिल होने वाली पहली इंडियन स्टार बनीं दीपिका - Deepika is 1st Indian star in a Louis Vuitton global campaign

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हिंदी फिल्म उद्योग से अंतर्राष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड अभियान का हिस्सा बनने वाली पहली महिला बन गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

Deepika padukone, Deepika padukone news, Deepika is 1st Indian star in a Louis Vuitton global campaign, Deepika padukone updates
Courtesy: IANS

By

Published : Jan 24, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:02 AM IST

मुंबई:इन दिनों अपनी फिल्म 'छपाक' के लिए सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक और इतिहास रचा है. दीपिका हिंदी फिल्म उद्योग से अंतर्राष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड अभियान का हिस्सा बनने वाली पहली महिला बन गई हैं.

पढ़ें: WEF में दीपिका क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित, मार्टिन लूथर किंग के कथन का किया जिक्र

इस बात की जानकारी दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी. दीपिका ने लिखा, 'मैं लुई वुइटन परिवार में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड के लिए निकोलस Ghesquière के विजन का हिस्सा बनना मेरे लिए न केवल रोमांचक है, बल्कि विनम्र भी है.'

दीपिका प्री-फॉल 2020 अभियान में टॉप फैशन ब्रांड के लिए सोफी टर्नर, एम्मा रॉबर्ट्स, ली सेयडौक्स, क्लो ग्रेस मोरेट्ज़, एलिसिया विकेंडर के साथ नजर आएंगी. इस फोटोशूट में वह एक चेक ड्रेस के साथ विंटर कोट और बूट पहने नजर आ रही हैं. इस पोस्टर पर शीर्षक है 'डोन्ट टर्न अराउंड'.

इस उपलब्धि के लिए दीपिका को हर तरफ से बधाई मिल रही है. रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी की इस अचीवमेंट पर कहा, 'नेक्स्ट लेवल.' दीपिका की इस तस्वीर को अब तक 32 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इससे पहले दीपिका को दावोस की वार्षिक बैठक में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर से बात के दौरान दीपिका ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया कि मैं उन दिनों मानसिक बीमारी से जूझ रही थी. लेकिन किसी को इस बारे में बताना नहीं चाहती थी. दीपिका ने कहा कि डिप्रेशन और तनाव के बारे में लोग खुलकर बात नहीं करते हैं लेकिन इसको भी दूसरी बीमारियों की तरह ही समझना चाहिए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री की फिल्म 'छपाक' हाल ही में रिलीज हुई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री ने रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है, जिन पर 2005 में एसिड फैंका गया था. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 18, 2020, 5:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details