दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देशव्यापी आंदोलन पर दीपिका पादुकोण ने कहा- गर्व महसूस होता है - देशव्यापी आंदोलन पर दीपिका पादुकोण

जेएनयू प्रोटेस्ट के बार में बात करते हुए, दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्हें बेखौफ लोगों पर गर्व महसूस होता है, लोग अपनी आवाज उठाने के लिए बाहर आ रहे हैं चाहे सड़कों पर हो या कहीं और.

ETVbharat
देशव्यापी आंदोलन पर दीपिका पादुकोण को है गर्व

By

Published : Jan 7, 2020, 4:52 PM IST

मुंबईः नागरिकता संशोधन बिल या सीएए और जेएनयू हिंसा के खिलाफ हो रहे देशव्यापी आंदोलनों पर दीपिका पादुको ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग बाहर निकल रहे हैं और अपनी आवाज बिना किसी डर के उठा रहे हैं.

34 वर्षीय अभिनेत्री, जो फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की रिलीज से पहले प्रमोशन करने के लिए देश की राजधानी में हैं, उन्होंने कहा कि बदलाव लाने के लिए जरूरी है कि लोग अपना मत जाहिर करें.

अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे गर्व महसूस होता है कि लोग बाहर आ रहे हैं-- चाहे वह सड़कों पर हो या कहीं और-- वे अपनी आवाज उछा रहे हैं और खुद को जाहिर कर रहे हैं और यह जरूरी भी है. अगर हम समाज में बदलाव देखना चाहते हैं तो, यह जरूरी है कि एक विचार को सामने लाया जाए.'

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' आने वाले शुक्रवार को देशभर में रिलीज होने वाली है.

46 वर्षीय मेघना ने कहा कि उन्हें लोगों के दर्द का अहसास हे लेकिन वह इस पूरे मामले को पूरी तरह नहीं जानती हैं.

पढ़ें- हैप्पी बर्थडे बिपाशाः देखिए डॉक्टर बनने की इच्छा से कैमरे तक का सफर

उन्होंने कहा, 'साफ है कि यहां पर कुछ विचार हैं. हम एक ही समाज में रहते हैं, तो हम रिएक्ट करेंगे. दुर्भाग्य से हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है इसलिए इस मामले पर कमेंट करना सही नहीं होगा. लेकिन दर्द है और जागरूकता भी. कुछ तो अलग है.'

उन्होंने आगे कहा, 'उम्मीद है कि शांतिपूर्ण माहौल और सोहार्द एक बार फिर से वापस आएगा. हम इसका हल या इससे बाहर निकलने का रास्ता नहीं जानते. लोग और स्थिति दोनों ही खबार हुए हैं, उम्मीद है जल्दी से ठीक हो जाएंगे.'

सोमवार की रात बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की एक पूरी कड़ी जिन्में निर्देशक विशाल भारद्वाज, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और अभिनेता तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट में को समर्थन देने के लिए मुंबई के कार्टर रोड पर पहुंचे.

सैंकड़ों की तादाद में शांतिपूर्वक जमा हुए, फिल्म फ्रेटर्निटी के लोगों में कई जाने माने चेहरे थे. इनमें स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा और अली फजल के साथ-साथ सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा, राहुल ढोलकिया और नीरज घायवान भी शामिल हुए.

अभी तक किसी भी बॉलीवुड सुपरस्टार-- अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान समेत अन्यों ने-- इस पूरे मामले पर रिएक्ट नहीं किया है.

इनपुट्स- पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details