मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन के जश्न की शुरूआत अपने पति रणवीर सिंह संग सिटी एयरपोर्ट से की.
रविवार को 34 साल की हुईं दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर अपना बर्थडे केक काटते हुए देखा गया. मुंबई के फोटोग्राफर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दीपिका एयरपोर्ट पर केक काट रही हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
क्लिप में दिख रहा है कि रणवीर और दीपिका कार से एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं. गली बॉय अभिनेता खुद चलकर आते हैं और अपनी लेडीलव दीपिका के लिए कार का दरवाजा खोलते हैं.
दूसरे वीडियो में एक फैन चॉकलेट केक लेकर अभिनेत्री के पास आता है. किल्प्स और फोटोज में दिख रहा है कि अभिनेत्री केक काटती हैं और एक टुकड़ा अपने पति को खिलाती हैं.
दीपिका ने एयरपोर्ट पर काटा बर्थडे केक, रणवीर भी रहे मौजूद, वीडियो वायरल - दीपिका पादुकोण ने 34वां जन्मदिन मनाया
बर्थडे गर्ल बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका रणवीर सिंह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बर्थडे केक काटती दिख रही हैं. इसके बाद दीपिका ने रणवीर को केक खिलाया.
![दीपिका ने एयरपोर्ट पर काटा बर्थडे केक, रणवीर भी रहे मौजूद, वीडियो वायरल Deepika cuts birthday cake at the airport with Ranveer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5602141-319-5602141-1578217412229.jpg)
पढ़ें- हैप्पी बर्थडे दीपिकाः देखें अभिनय का वो सफर, जिसने चुराया लाखों दर्शकों का दिल
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'छपाक' की कास्ट और क्रू ने अभिनेत्री को शनिवार की रात प्री-बर्थडे पार्टी दी.
अभिनेत्री फिलहाल अपनी आने वाली सोशल-ड्रामा फिल्म के लिए प्रमोशन्स में बिजी हैं, इसी बीच उन्हें एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान फिल्म की निर्देशिका मेघना गुलजार और अपने को-एक्टर विक्रांत मैसी के साथ प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया.
प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन्स के दौरान, मेघना को दीपिका पर गुलाब के पत्तों की बारिश करते हुए देखा गया और इससे अभिनेत्री को बहुत खुश हुईं.
आने वाली फिल्म में विक्रांत मैसी भी अहम रोल में हैं. फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इनपुट्स- आईएएनएस