दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने आलिया की शादी होने की पुष्टि की, फिर बताया मजाक - Deepika confirms Alia is getting married

दीपिका पादुकोण ने गलती से अपनी दोस्त व अभिनेत्री आलिया के जल्द शादी करने का खुलासा कर दिया. हालांकि बाद में उन्होंने हंस कर कहा कि वह मजाक कर रही थीं.

deepika padukone, alia bhatt, alia bhatt rumaours, Deepika confirms Alia is getting married, deepika alia gossips
Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 26, 2019, 11:27 PM IST

मुंबई:अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने गलती से अपनी दोस्त व अभिनेत्री आलिया के जल्द शादी करने का खुलासा कर दिया. हालांकि बाद में एहसास होने पर 'पदमावत' स्टार ने कहा कि वह मजाक कर रही थी. न्यूज 18 डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह वाकया तब हुआ, जब आलिया, दीपिका पादुकोण, विजय देवेरकोंडा और आयुष्मान खुराना हालिया फिल्मों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे.

पढ़ें: रानी बाल-अपराध पर करेंगी छात्रों संग चर्चा

फिल्मी साथियों के साथ साक्षात्कार के दौरान जब देवेरकोंडा से पूछा गया कि वह भारतीय सिनेमा के किन सितारों से सलाह लेना चाहेंगे.

इस प्रश्न का दवाब देते हुए विजय ने ये भी कहा, 'बिना शर्म किए मैं कह सकता हूं कि यहां टेबल पर बैठे कुछ लोग मेरे क्रश थे. इनमें से कुछ से मैं प्यार करने लगा था. जैसे कि ये दोनों (दीपिका और आलिया) लेकिन इनकी (दीपिका) शादी हो गई.'

इस पर दीपिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ये (आलिया) भी जल्द शादी करने जा रही है.' इस पर आलिया ने फुसफुसाते हुए दीपिका से कहा, 'माफ कीजिए, आप ये ऐलान क्यों कर रही हैं?'

इस पर दीपिका ने स्पष्ट किया कि उन्होंने बस मजाक में कहा, और यह कहकर वह हंस पड़ीं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details