मुंबई : इस वक़्त पूरा देश कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहा है और इससे सभी प्रभावित हुए हैं. मुश्किल के इस समय में, फिल्म जगत से कई हस्तियों ने अपना समर्थन प्रदान करते हुए कदम आगे बढ़ाया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी मिलकर कोविड -19 राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है और साथ ही अपने लाखों प्रशंसकों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा है, 'मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है. हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा करते हैं कि आप भी इसमें योगदान देंगे. इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं. जय हिंद- दीपिका और रणवीर.'