दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड:19- दीपवीर भी मदद के लिए आए आगे, पीएम-केयर्स फंड में देंगे योगदान - दीपिका और रणवीर ने पीएम केयर फंड में दान देने का संकल्प लिया

बॉलीवुड स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पीएम-केयर फंड में योगदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया है.

Deepveer pledge support to PM-CARES fund
Deepveer pledge support to PM-CARES fund

By

Published : Apr 4, 2020, 2:00 PM IST

मुंबई : इस वक़्त पूरा देश कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रहा है और इससे सभी प्रभावित हुए हैं. मुश्किल के इस समय में, फिल्म जगत से कई हस्तियों ने अपना समर्थन प्रदान करते हुए कदम आगे बढ़ाया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी मिलकर कोविड -19 राहत के लिए पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है और साथ ही अपने लाखों प्रशंसकों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा है, 'मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है. हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और आशा करते हैं कि आप भी इसमें योगदान देंगे. इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं. जय हिंद- दीपिका और रणवीर.'

बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आर्थिक मदद करने की अपील की थी, जिसके बाद शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया.

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका- रणवीर, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में नजर आएंगे. ये फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. इसमें उस वक्त टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे और दीपिका उनकी पत्नी रोमी के किरदार में दिखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details