De De Pyaar De First Song: रकुल प्रीत ने कुछ इस अंदाज में कहा-'बड़ी शराबन'..... - बड़ी शराबन
'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट सॉन्ग 'बड़ी शराबन' रिलीज हो गया है. इस गाने में रकुल ने शानदार डांस किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'बड़ी शराबन'. गाने को रकुल प्रीत पर फिल्माया गया है, जिसे सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने गाया है. लिरिक्स कुमार के हैं और म्यूजिक विपिन पटवा का है.
जी हां...अजय ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. इस गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत की केमिस्ट्री देखने लायक है. म्यूजिक पर रकुल ने शानदार डांस भी किया है. सोशल मीडिया पर भी गाने को पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि काफी समय बाद कुछ अलग सॉन्ग सुनने को मिला.