'दे दे प्यार दे' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़ - rakul preet singh
'दे दे प्यार दे' ने दो दिनों में 21 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है. पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 11 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' की बॉक्स ऑफिस पर शुरूआत भले ही धीमी रही हो लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली है. पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 11 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.
जी हां, 'दे दे प्यार दे' ने दो दिनों में 21 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है. यह फिल्म भारत में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जबकि वर्ल्ड वाइड 3750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है, जो प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी से काफी हिट रहे हैं.