मुंबई : बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज को 20 अक्टूबर के दिन 25 साल पूरे होने वाले हैं.
साल 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सिल्वर जुबली पूरे करने पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर दोनों स्टार का स्टैच्यू लगाया जाएगा.
खबरों के अनुसार लंदन के लीसेस्टर सक्वायर पर शाहरुख खान और काजोल के स्टैच्यू का लुक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सीन्स में से एक होगा.
हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस से जुड़े मार्क विलियम्स ने एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सफल हिंदी फिल्मों में से एक है और स्टैच्यू लगाने का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है.