हैदराबाद : आस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) खेल से अलग अपनी निजी लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बंटोरते हैं. वार्नर उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो भारतीय संगीत और फिल्मों में खास दिलचस्पी रखते हैं. अब वार्नर की तरह उनकी दोनों बेटियां भी उनके नक्शे कदम पर आगे बढ़ती दिख रही हैं. दरअसल, वार्नर ने सोशल मीडिया पर बेटियों को ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
बेटियों का डांस वीडियो वायरल
किक्रेटर वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी दोनों बेटियां साउथ के सुपरस्टार विजय की सुपरहिट फिल्म 'मास्टर' के हिट सॉन्ग 'वाथी कमिंग' पर थिरकती दिख रही हैं.
वार्नर पीछे बैठे बेटियों का वीडियो बना रहे थे और हंस भी रहे थे. वार्नर ने यह मजेदार पल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'वाकई में यह गाना इन बच्चों के सिर चढ़ गया है और यह दोनों इस गाने की दिवानी हो चुकी हैं.'
बता दें, यह पहली बार नहीं जब वार्नर ने इस तरह की मजेदार हरकत की हो, इससे पहले भी वार्नर ने अपने इंस्टा पेज पर कई मजेदार वीडियो शेयर किए हैं, इनमें वह अक्षय कुमार का एक स्टंट सीन, राजनीकांत की फिल्म 2.0 का एक्शन सीन, फिल्म 'मारी' सुपरहिट सॉन्ग 'राउडी बेबी' पर धनुष, फिल्म 'थेरी' का गाना 'चेल्ला कुट्टी' में विजय, 'बाहुबली' से प्रभास आदि एक्टर की क्लिप पर एडिटिंग के जरिए अपना चेहरा लगाकर मजेदार वीडियो शेयर किए हैं.
वार्नर के इंस्टाग्राम पेज पर कई मजेदार वीडियो देखने को मिलेंगी, जो किसी का भी मनोरंजन के लिए काफी हैं.
ये भी पढ़ें :CISF का स्पष्टीकरण, सलमान खान को रोकने वाले जवान को मिला ये अवार्ड