दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैंने खुद से म्यूजिक सीखा है  : दर्शन रावल - undefined

प्लेबैक सिंगर दर्शन रावल खुद को खुशकिस्मत मानते हैं, क्योंकि वह कभी भी किसी संगीत संस्थान में नहीं गए और न ही किसी कोर्स में शामिल हुए. खुद से ही म्यूजिक सिखकर वह यहां तक पहुंचे हैं.

Darshan rawal, Darshan rawal news, Darshan rawal updates, Darshan rawal introduction,  Darshan Raval: I am a self-taught musician, दर्शन रावल, दर्शन ने कहा मैं एक स्व-प्रशिक्षित म्यूजिशियन हूं
मैं एक स्व-प्रशिक्षित म्यूजिशियन हूं : दर्शन रावल

By

Published : Apr 3, 2020, 3:37 PM IST

मुंबई : साल 2014 में सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियाज रॉ सुपरस्टार' में भाग लेने से लेकर 'चोगाड़ा' (लवयात्रि), 'कमरिया' (मित्रों) और 'शायद' (लव आज कल) जैसे सुपरहिट गानों में अपनी आवाज देने वाले मशहूर पाश्र्वगायक दर्शन रावल का मानना है कि इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बनाने के कारण वह खुद को खुशकिस्मत समझते हैं.

दर्शन ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक स्व-प्रशिक्षित म्यूजिशियन हूं. मैं संगीत से जुड़ी किसी भी संस्थान में कभी नहीं गया और न ही किसी कोर्स में शामिल हुआ. मैंने खुद से म्यूजिक सीखा है. इसलिए अपने अब तक के सफर को देखकर काफी अच्छा लगता है. मैं एक छोटे से शहर से हूं. वहां लोग गायन को आमतौर पर शौक के रूप में लेते हैं. एक ऐसी जगह से आकर इस पेशे में अपना एक नाम बनाना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है."

वह आगे कहते हैं, "अभी मेरे कंधे पर कई सारी जिम्मेदारियां हैं. मेरे श्रोताओं को मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. अपने हर एक गीत में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर मैं उन्हें खुश रखने की कोशिश करता हूं. इसके साथ ही मुझे यह भी लगता है कि लोगों पर संगीत का प्रभाव काफी ज्यादा है. इसलिए सही गाने बनाना और लोगों को निराश न करना मेरा कर्तव्य है."

देशभर में लॉकडाउन के बारे में दर्शन ने कहा, "मुझे वाकई में इस ब्रेक की जरूरत थी. मैं कान्सर्ट सहितबाकी चीजों में इतना व्यस्त था कि मुझे खुद के लिए या नए म्यूजिक पर काम करने के लिए वक्त नहीं मिल पाता था. इसलिए नए गाने बनाकर, अपनी गायकी सुधारकर और आराम फरमाकर मैं इस वक्त का सदुपयोग कर रहा हूं."

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details