मुंबई: सिंगर दर्शन रावल एक नया सॉन्ग 'असल में' लेकर आए हैं. दर्शन ने कहा, 'असल में एक स्पेशल सॉन्ग है, क्योंकि यह लगातार पांचवां साल है, जब मैंने वैलेंटाइन डे पर एक सॉन्ग रिलीज किया है. मेरे प्रशंसकों ने मुझ पर हमेशा ढेर सारा प्यार बरसाया है और मुझे आशा है कि यह सॉन्ग भी उनके दिल को छुएगा.'
गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखा गया यह नया गाना किसी प्यार करने वाले से अलग होने के दर्द पर आधारित है. यह इंडी म्यूजिक लेबल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
दर्शन 'दिल बीट्स' के आगामी सीजन के होस्ट के रूप में भी वापसी करने वाले हैं.
बीते साल दर्शन रावल पहले ही कई सारे हिट गाने दे चुके हैं. जिनमें 'तेरा ज़िक्र', 'हवा बनके' और 'दिल में ब्लास्ट' को काफी पसंद किया गया था.
अब जल्द ही लोगों की जुबान पर दर्शन का नया गाना चढ़ने वाला है. रियलिटी टीवी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद दर्शन लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे. बहुत कम उम्र मेंउन्होंने सफलता को हासिल कर लिया.
दर्शन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह गायक किशोर कुमार को अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे किशोर कुमार बहुत पसंद हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनका वॉइस-टेक्स्चर, वोकल-कल्चर…उस जमाने में भी उन्होंने उतना अच्छा किया…तो आज हम उनसे काफी सीख सकते हैं. वह हमेशा मेरे आइडल रहेंगे.'
इनपुट-आईएएनएस