दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जल्द आ रहा है डांस दीवाने सीजन 3, ऑनलाइन होंगे ऑडिशन - डांस दीवाने 3 माधुरी दीक्षित

हिंदी सिनेमा की अनुभवी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के तीसरे सीजन के साथ पर्दे पर वापसी रही हैं. खबरों के मुताबिक इस शो के लिए प्रतिभागियों के वर्चुअल ऑडिशन शुरू हो गए हैं. इस रियलिटी शो के तीसरे सीजन में भी माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और तुषार कालिया जज के रूप में वापसी करेंगे.

Dance Deewane 3
Dance Deewane 3

By

Published : May 6, 2020, 4:57 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच टीवी इंडस्ट्री भी ठप पड़ी है. ऐसे में डांस के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं. वो यह कि सुपरहिट रिएलिटी शो डांस दीवाने का तीसरा सीजन जल्द दस्तक देने को तैयार है.

जी हां, खबर है कि डांस क्वीन माधुरी दीक्षित इस बार भी शो में बतौर जज शामिल होंगी. उनके साथ शशांक खेतान और तुषार कालिया भी नजर आने वाले हैं.

जानकारी की मानें तो शो की जज माधुरी दीक्षित जल्द ही वर्चुअल ऑडिशन लेना शुरु कर देंगी. कुछ समय पहले ही माधुरी दीक्षित ने डांस दिवाने 3 के लिए एक प्रोमो की शूटिंग की है जिसमें वह कंटेस्टेंट्स से वायकॉम 18 के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑडिशन वीडियो शेयर करने के लिए कह रही हैं. इन वीडियोज को चैनल टीवी पर ऑनएयर करेगा.

इस बारे में माधुरी का कहना है कि इस समय देश भयानक स्थिति से गुजर रहा है. ऐसे में इस देश के करोड़ों लोगों को डांस तनाव से दूर रखेगा. डांस भी अपने भावनाओं को जाहिर करने का एक जरिया है. मैं बहुत रोमांचित हूं कि हम इस शो के एक नए सीजन के साथ ऐसे कठिन समय में वापस आ रहे हैं.'

लॉकडाउन खुलने के बाद जब टीवी के सभी निर्माता-निर्देशक और फेडरेशन शूटिंग शुरू होने का फैसला करेंगे, तभी इस शो की भी शूटिंग शुरू होगी. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी अर्जुन बिजलानी ही शो के होस्ट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details