मुंबई : बॉलीवुड में कोरियाग्राफर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रेमो डिसूजा आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रेमो का जन्म कर्नाटक की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. रेमो का असली नाम रमेश गोपी है.
रेमो के पापा गोपी नायर नेवी में ऑफिसर थे. मां एक हाउस वाईफ थीं और रेमो के अलावा परिवार में उनके बड़े भाई गणेश गोपी और तीन बहने हैं.
रेमो की 10वीं तक की पढ़ाई गुजरात के जाम नगर में हुई. पढ़ाई में ज्यादा मन न लगने की वजह से रेमो ने सोच लिया था कि वह आगे नहीं पढ़ेंगे और इसी बात को सोचकर वह मुंबई आ गए.
रेमो को डांस करना पसंद था और उन्होंने इसकी कोई भी ट्रेनिंग नहीं ली है. माइकल जैक्सन के वीडियो देख-देखकर रेमो ने कोरियोग्राफी की शुरुआत की. मुंबई आने के बाद रेमो ने दोस्तों की मदद से खुद की डांस एकेडमी खोली लेकिन कई बार एक भी स्टूडेंट न होनी की वजह से रेमो को कई रातें भूखे पेट भी गुजारनी पड़ीं.
रेमो ने बतौर बैकग्राउंड डांसर पहली बार 'रंगीला' फिल्म में काम किया. इस फिल्म में उनके डांस को क्रिटिक्स ने नोटिस किया. इसके बाद रेमो ने सोनू निगम के एलबम दीवाना को कोरियोग्राफ किया जो 90 के दशक का हिट पॉप एलबम माना जाता है.
Read More: Exclusive Interview: ईटीवी भारत के साथ रेमो डीसूजा की खास मुलाकात
'सुपर ब्राट्स', यह उस डांस क्लास का नाम था जिसे रेमो ने साउथ मुंबई के चरनी रोड में खोला था. शुरुआत में उनके पास केवल चार छात्र थे लेकिन संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई. बाद में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ अंधेरी और बोरीवली उपनगरों में दो और शाखाएं खोलीं. वह सुबह चरनी रोड जाकर वहां क्लास लेते थे, दूसरी क्लास के लिए बोरीवली आते थे और फिर घर जाने से पहले अपने आखिरी क्लास के लिए अंधेरी आने के लिए ट्रेन पकड़ते थे.
रेमो के करियर का टर्निंग प्वाइंट फिल्म 'कांटे' का आइटम सॉन्ग 'इश्क समंदर' रहा जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा. साल 2013 में रेमो ने डांस बेस्ड फिल्म 'एबीसीडी' का निर्देशन किया जो बॉक्स-ऑफिस पर काफी हिट रही.
साल 2015 में रेमो ने दूसरी फिल्म 'एबीसीडी 2' को वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा के साथ बनाया. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
इसके अलावा टीवी पर भी रेमो को काफी पहचान मिली. टीवी करियर की शुरुआत जीटीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से करने वाले रेमो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज नजर आ चुके हैं.
फ़िलहाल रेमो स्टार प्लस के डांस बेस्ड रियलिटी शो 'डांस प्लस सीजन 5' में सुपर जज की भूमिका अदा कर रहे हैं.