दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी को मुंबई पुलिस ने इस खास अंदाज में दी बधाई - undefined

मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए महानायक अमिताभ बच्चन को अपने अलग अंदाज में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 25, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:06 AM IST

मुंबई: फिल्मी जगत के महानायक अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस ने अपने अलग अंदाज में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. मुंबई पुलिस ने जिस अंदाज में अमिताभ बच्चन को बधाई दी है. मुंबई पुलिस के इस अंदाज की सभी प्रशंसा कर रहे हैं. मुंबई पुलिस अपने मजेदार और रचनात्मक तरीके के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट के लिए जानी जाती है. वह अक्सर ट्रेंडिंग टॉपिक या बॉलीवुड सितारों को ट्रैफिक सुरक्षा या उन्हें ट्रैफिक के नियमों का उल्लघंन करने पर ट्रोल करने के अलावा समझाती भी नजर आती है.

इस बार मुंबई पुलिस ने बिग बी अमिताभ बच्चन को बधाई देने के लिए फिल्म 'जंजीर' के पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में स्टार की एक तस्वीर शेयर की है. मुंबई पुलिस ने मैसेज में लिखा, 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्पेक्टर विजय अमिताभ बच्चन. हम आपको पीढ़ियों के लिए सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक आइकन बनने के लिए वंदन करते हैं.'

पढ़ें: बिग-बी हैं दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए दिल से शुक्रगुजार

इस वर्ष के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा हुई है. इसके बाद सभी ओर से बॉलीवुड के शहंशाह के लिए बधाई संदेश आ जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'बदला' में ऑनस्क्रीन नजर आए थे. अमिताभ बच्चन को 'अग्निपथ', 'ब्लैक', 'पा' और 'पीकू' में अपनी भूमिकाओं के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्हें 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

मुंबई पुलिस ने मराठी भाषा में भी बिग बी यह पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अलावा चिरंजीवी की अहम भूमिका है. अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी करियर भी 50 वर्ष से अधिक का है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति' शो होस्ट करते नजर आते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 1:06 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details