मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को अपनी बड़ी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. 3 मिनट का ट्रेलर फैंस के लिए अलग लेवल का एक्साइटमेंट लाया है क्योंकि दबंग थ्री में चुलबुल पांडे एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डॉज लेकर आए हैं.
अभिनेता सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए फैंस से उनके बिजी टाइम में से थोड़ा वक्त निकालकर 'दबंग 3' ट्रेलर देखने के लिए कहा.
अभिनेता ट्रेलर शेयर करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, 'यह रहा.. प्लीज अपने बिजी टाइम में से थोड़ा वक्त निकालकर दबंग 3 का तीन मिनट का ट्रेलर देखिए #दंबग 3 ट्रेलर.'
'दबंग 3' ट्रेलर रिलीज, एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज लेकर लौटे हैं चुलबुल पांडे - सलमान खान स्टारर दबंग 3 ट्रेलर रिलीज
सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आज फाइनली रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सुपरस्टार कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ ज्यादा का वादा लेकर आए हैं.
पढ़ें- सामने आया सलमान का 'राधे' लुक, ईद 2020 पर मिलेंगे आपके मोस्ट वॉन्टेड भाई
तीन मिनट के ट्रेलर की शुरूआत में सलमान खान के कैरेक्टर चुलबुल पांडे खुद को अपने सिग्नेचर स्टाइल में पुलिसवाला गुंडा के तौर पर इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. उसके बाद वह अपने पुराने स्टाइल की झलक देते हुए प्रमोशन मांग रहे ऑफिसर को शूट करते हैं.
फिर चुलबुल अपनी पत्नी 'सुपर सेक्सी' रज्जो उर्फ सोनाक्षी सिन्हा को ट्रेलर में इंट्रोड्यूस करते हैं. जो अपने ट्रेडिशनल लुक में बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं.
ट्रेलर में आगे चुलबुल के दबंग पुलिसवाले बनने की झलकियां दिखाईं गई हैं और फिर किच्चा सुदीप जो कि फिल्म में विलन का किरदार कर रहे हैं वे चुलबुल से उनका प्यार छीनने की कोशिश करते हैं.