मुंबई: सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. उन्हें जल्द ही एक बार फिर से सलमान का 'चुलबुल पांडे' अवतार देखने को मिलेगा. दरअसल, सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में 'दबंग' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर दी है.
सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी. उन्होंने शूटिंग लोकेशन से पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पहला दिन'. #दबंग 3 @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25.'
इस तस्वीर में सलमान खान फिल्म दबंग के चिर परिचित अंदाज में खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो में नीली शर्ट पहने सलमान खान का बैक लुक दिख रहा है. उनके गर्दन पर शर्ट की कॉलर के ऊपर एविएटर टंगा हुआ है. ये पोज सलमान खान का दबंग ट्रेडमार्क है. फोटो में मूवी के डायरेक्टर प्रभुदेवा भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बीते दिन इंदौर पहुंचने के बाद सलमान खान ने भाई अरबाज खान के साथ वीडियो शेयर किया था. इंदौर सलमान खान का बर्थप्लेस भी है. वीडियो में दबंग खान ने कहा था- 'अरबाज और मैं इंदौर पहुंच चुके हैं. जहां पर हम दोनों का जन्म हुआ है. हम दबंग की शूटिंग के लिए मंडलेश्वर और महेश्वर जाएंगे जहां पर हमारे दादा की पोस्टिंग थी जब वह पुलिस फोर्स में थे.'
गौरतलब है कि 'दबंग' सीरीज की पहली फिल्म 'दबंग' 2010 में रिलीज हुई थी. जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था जबकि 'दबंग 2' का निर्देशन अरबाज खान ने किया. 'दबंग 3' का निर्देशन कोरियोग्राफर और फिल्मकार प्रभु देवा करेंगे.