मुंबई : हिंदी सिनेमा के दंबग सलमान खान इन दिनों राजस्थान में अपनी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को ही सलमान ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. सलमान इस साल क्रिसमस पर अपना दबंग अंदाज दर्शकों के लिए ला रहे हैं. इस बीच सलमान की कुछ मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल, राजस्थान की राजनेता बनीं बीना काक ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में सलमान 'दबंग 3' के सेट पर विशेष बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बीना द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में से एक तस्वीर में सलमान खान उन बच्चों में से एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.