मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फ्रेंचाइजी फिल्म 'दबंग' के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लगाए जा रहे अंदाजे भी लगातार आते रहे हैं, लेकिन अब फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है.
दबंग 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जल्द आ रहें हैं 'चुलबुल पांडे'! - dabangg frenchiese film release date
दबंग के दमदार चुलबुल पांडे का इंतजार उनके फैंस कब से कर रहे हैं लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. फिल्म सीरीज दबंग के तीसरे पार्ट दबंग 3 की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. पांडे जी जल्द ही आने वाले हैं...
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर टवीट करते हुए फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी साझा की. फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
पढ़ें- राजस्थान के सुल्तान पर बरसा सलमान का प्यार
फिल्म क्रिटिक ने अपने सलमान खान के चुलबुल पांडे लुक के साथ मास्टरक्लास प्रभुदेवा वाली एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, "रिलीज डेट फाइनलाइज्ड... #चुलबुल पांडे 20 दिसंबर 2019 को आ रहे हैं... #दबंग 3 हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी... सलमान खान ने #वांटेड के बाद प्रभुदेवा के साथ टीम-अप किया है."