दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महाराष्ट्र के सुदूर इलाकों में मोबाइल थियेटर से दिखाई जाएगी 'दबंग 3'

सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' को महाराष्ट्र के कुछ सुदूर गांवों में, जहां कोई भी सिनेमा हॉल नहीं है, वहां मोबाइल डिजिटल मूवी थियेटर के माध्यम से दिखाया जाएगा.

'Dabangg 3' on big screen in remote Maharashtra thanks to mobile theatres
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 20, 2019, 11:05 PM IST

मुंबई:सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' को महाराष्ट्र के कुछ सुदूर गांवों में, जहां कोई भी सिनेमा हॉल नहीं है, वहां मोबाइल डिजिटल मूवी थियेटर के माध्यम से दिखाया जाएगा. इस तकनीक के माध्यम से वदुथ, सतारा, तासगांव और सांगली जिलों में फिल्म दिखाई जाएगी. इन क्षेत्रों में एक भी डिजिटल थियेटर नहीं है.

पढ़ें: 'दबंग 3' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए संजू बाबा, संगीता बिजलानी, यूलिया वंतूर

सिनेमावाले के सहयोग से एक मोबाइल थिएटर कंपनी पिक्चर टाइम डिजीप्लेक्स द्वारा इन मोबाइल थिएटरों को स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से बिना थिएटर स्क्रीन वाले गांवों में फिल्में दिखाई जा सकती हैं.

ऐसे पोर्टेबल सिनेमा हाल में ज्यादातर 150 सीटें होने के साथ ही एयर कंडीशनर की सुविधा होती है, वहीं इसमें 5.1 डोल्बी साउंड सिस्टम का प्रयोग किया जाता है. पिक्चर टाइम एक दिन में 'दबंग 3' के तीन से चार शो दिखाएगा.

पिक्चर टाइम के सीईओ सुशील चौधरी ने कहा, 'पहली बार पिक्चर टाइम महाराष्ट्र के सतारा और सांगली में फिल्म दिखाएगा.' 'दबंग 3' को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है, वहीं फिल्म में सुदीप किच्चा, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार हैं.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details