दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दबंग 3' ने वीकेंड पर मारी छलांग, किए 50 करोड़ पार - दबंग 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपने स्टारडम का जादू फैंस पर चला दिया है. फिल्म 'दबंग 3' ने अपने पहले वीकेंड में कमाल कर दिखाया और तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ की बड़ी छलांग भी मारी है.

dabangg 3 first weekend collection
dabangg 3 first weekend collection

By

Published : Dec 23, 2019, 3:21 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान स्टारर लेटेस्ट रिलीज एक्शन-ड्रामा रिलीज फिल्म 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन लंबी छलांग लगाई है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई लगभग 12 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. तीन दिन बाद फिल्म 50 करोड़ की कमाई को पार करते हुए 81.15 करोड़ तक पहुंच गई है.

देश भर में हो रहे आंदोलनों से प्रभावित होने के बावजूद फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए कुल 81.15 करोड़ तक पहुंच गई. जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बना रही है, जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डाटा को शेयर किया.
क्रिटिक ने लिखा, '#दबंग 3- बिजनस को आंदोलन द्वारा प्रभावित करने के बावजूद- अपने ओपनिंग वीकेंड में 80 करोड़ की कमाई कर ली है, #सलमान खान का सुपरस्टारडम काम कर गया और फिल्म ने शुक्रवार को 24.50, शनिवार 24.75 और रविवार को 31.90 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए कुल 81.15 करोड़ रुपये कमाए.

पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने पैपराजी के साथ किया मजाक, मांग लिया फोन कवर

क्रिटिक ने एक और ट्वीट में सोमवार को फिल्म के लिए महत्वपूर्ण बताया और फिल्म की वीकेंड कमाई में 12 बाकी दिनों के मुकाबले 12 करोड़ की कमाई का जिक्र किया है.

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और सई मांजरेकर भी लीड रोल्स में हैं. इस फिल्म से सई ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है और इस फिल्म में प्रभुदेवा और सलमान खान वांटेड के बाद दोबारा काम कर रहे हैं.

सलमान खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेता अपनी एक और एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'राधे' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ रंदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. 'राधे' फिल्म 2020 र्ईद पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details