मुंबई : एक्ट्रेस सारा अली खान ने बॉलीवुड को बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने भले ही बॉलीवुड में एंट्री कर ली हो, लेकिन उनके भाई इब्राहिम अली खान अब भी बॉलीवुड के रूपहले पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इब्राहिम फिल्मों में अपनी पारी खेलने जा रहे हैं या नहीं लेकिन वे अपनी बहन सारा के साथ मैगजीन कवर पर तो अपनी शुरूआत कर ही चुके हैं.
एक लेटेस्ट मैगजीन कवर में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, मशहूर डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा तैयार किए गए आकर्षक आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. दोनों ही भाई-बहन इस लुक में काफी क्लासी नज़र आ रहे हैं.
ये पहली बार है जब सारा और इब्राहिम ने साथ मिलकर किसी मैगजीन के कवर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हो. इब्राहिम अली खान इस तस्वीर में अपने पिता सैफ अली खान जैसे दिखाई दे रहे हैं. इब्राहिम और सारा एक बेहद खास बॉन्ड शेयर करते हैं और वे अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.