हैदराबाद : राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म केस (Raj Kundra Adult film Case) में अब शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को समन जारी किया गया है. इस संगीन मामले में क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) टीम शर्लिन से कड़ी पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि पोर्न मेकिंग रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद शर्लिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने खुलतौर पर कहा था कि इस मामले में सबसे पहले महाराष्ट्र साइबर को बयान जारी किया गया था.
पोर्न रैकेट मामले के उजागर होने के बाद शर्लिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था. वीडियो के साथ शर्लिन ने लिखा था, 'बीते कई दिनों से मुझे कई पत्रकारों के कॉल, व्हाट्सएप और ईमेल मिल रहे हैं कि मैं इस मामले में खुलकर बोलूं. बता दूं कि जिस शख्स ने महाराष्ट्र साइबर को सबसे पहले इस मामले पर बयान दिया था वो कोई और नहीं मैं ही थी.'