दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : उस्ताद अमजद अली खान ने पीएम मोदी के प्रयासों को सराहा - उस्ताद अमजद अली खान और पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी बंद का ऐलान करने के फैसले की सराहना करते हुए उस्ताद ने कहा, "हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को इतने भारतीयों के जीवन को बचाने और कोरोनावायरस बीमारी से लड़ने के लिए याद किया जाएगा."

Sarod maestro Ustad Amjad Ali Khan praise Narendra Modi
Sarod maestro Ustad Amjad Ali Khan praise Narendra Modi

By

Published : Apr 22, 2020, 6:18 PM IST

मुंबई: सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा कोविड-19 महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाने के लिए याद किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी बंद का ऐलान करने के फैसले की सराहना करते हुए उस्ताद ने कहा, "हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को इतने भारतीयों के जीवन को बचाने और कोरोनावायरस बीमारी से लड़ने के लिए याद किया जाएगा."

उन्होंने आगे कहा, "मैं जब स्कूल में था तब सरोद पर 'वी शैल ओवरकम' बजाता था और धीरे-धीरे मैंने महसूस किया कि हर देश की अपनी भाषा में अपनी प्रस्तुति है. हम आज भी 'हम होंगे कामयाब' गाना गाते हैं. मैं एचएमवी का आभारी हूं, जिसे अब सा रे गा मा के नाम से जाना जाता है, जिसने हमारे ऐतिहासिक स्मारकों पर वीडियो रिकॉर्ड किया था."

उन्होंने कहा, "हमारी प्रार्थना और विचार हमेशा दुनिया के उन लोगों के साथ हैं जो आज कोरोनोवायरस से पीड़ित हैं और लड़ रहे हैं. 'खुदा हाफिज'. इसका मतलब है कि 'सर्वशक्तिमान ईश्वर' हमेशा आपके साथ रहें और आपकी रक्षा करे."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details