ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : दर्जी को नहीं बुला पाईं नीना गुप्ता तो खुद ही सिलने लगीं पर्दे - कोविड19 प्रभाव में पर्दे सीती नजर आईं नीना

चारों ओर कोविड-19 के इस खतरे के बीच अभिनेत्री नीना गुप्ता दर्जी को बुलाने में असमर्थ रहीं हैं और इसी वजह से वह खुद ही पर्दे सिलने बैठ गई हैं. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

COVID-19 effect Neena Gupta sews home curtains
COVID-19 effect Neena Gupta sews home curtains
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:38 PM IST

मुंबई: कोरोनावायरस के इस प्रकोप के दौरान सेल्फ-क्वॉरेंटाइन में रहते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बर्तन धोने से लेकर घर की साफ-सफाई तक हर काम को खुद ही अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता भी घर में कपड़े सिलते हुए नजर आईं.

मुक्तेश्वर में अभी अपने घर में समय बिता रहीं नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने घर के पर्दे सिलते हुए नजर आ रही हैं. नीना यह काम फिलहाल खुद ही कर रही हैं, क्योंकि चारों ओर कोविड-19 के इस खतरे के बीच वह दर्जी को बुलाने में असमर्थ रहीं.

नीना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अरे यार कच्ची हो गई सबके सामने."

इस वीडियो में वह लोगों को अपने स्कूल के दिनों में होम सांइस की कक्षाओं के बारे में भी बताती नजर आ रही हैं, जहां पर उन्होंने सिलाई करना सीखा था.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो नीना आने वाले वक्त में नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' में अपनी बेटी मसाबा के साथ नजर आएंगी.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details