मुंबईः दुनिया भर में कोरोना वायरस के घातक प्रकोप ने एंटरटेनमेंट जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है. आज ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूयर्वंशी' की टीम ने नोटिस जारी करते हुए फिल्म की रिलीज पोस्टपोंड करने की जानकारी दी है. इसी बीच गायिका सेलीन डियोन बीमार पड़ीं, इसके बाद उन्होंने अपनी जांच भी कराई, लेकिन सौभाग्य से इसका परिणाम नेगेटिव आया.
बहरहाल इसके बाद भी सेलीन ने अपने दो कॉन्सर्ट रद्द कर दिए हैं. बुधवार को गायिका ने अपने फेसबुक अकांउट में अपने फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दी.
सोमवार की रात को न्यूयॉर्क में अपने छह कार्यक्रमों की सामप्ति के बाद सेलीन को बीमारी का एहसास हुआ.
उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'मैं वॉशिंगटन डी.सी. और पीट्सबर्ग में अपने फैंस को निराश करने के चलते बेहद दुखी हूं. उम्मीद करती हूं कि आप स्थिति को समझेंगे.'
इसके अलावा टीनएज ड्रामा और मिस्ट्री शो 'रिवरडेल' के निर्माताओं ने कोरोना वायरस के चलते इसके चौथे सीजन का प्रोडक्शन रोक दिया है.