मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ देश के डॉक्टर्स जी-जान से जुटे हुए हैं. अपनी जान पर खेलते हुए हजारों डॉक्टर्स दिन-रात अस्पताल में काम कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद देश के अलग-अलग इलाकों से ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें इन डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. इस मामले में अजय देवगन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ ऐसी रिपोर्ट्स देख चुका हूं जिनमें पढ़े-लिखे लोग भी अपने आस-पड़ोस के डॉक्टर्स पर आधारहीन धारणाओं के चलते अटैक कर रहे हैं. ये जानकर बहुत गुस्सा आ रहा है. ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे खतरनाक अपराधी होते हैं. सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें. #IndiaFightsCorona'
अजय के इस ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं और उनका ये ट्वीट वायरल भी हो रहा है.