आदित्य पंचोली वर्सेस कंगना विवाद: कंगना और रंगोली के खिलाफ समन हुए जारी - summons against kangana and rangoli
अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने अभिनेता आदित्य पंचोली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन जारी किया है.
मुंबई: आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का विवाद सालों पुराना है. कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस सिलसिले में बीते दिनों आदित्य ने कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस के खिलाफ समन जारी हुआ है.
ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में आदित्य ने बताया, 'आज 25 जून को केस ऑर्डर में यह हुआ है कि हमने चार मानहानि के केस किए थे. 'आदित्य पंचोली वर्सेस कंगना रनौत' और 'आदित्य पंचोली वर्सेस रंगोली चंदेल', 'जरीना वहाब वर्सेस कंगना रनौत' और 'जरीना वहाब वर्सेस रंगोली चंदेल'. आज चारों केसों में समन इश्यू हो गए हैं.'
क्या होता है समन?
समन एक दस्तावेज है जो प्रतिवादी को बताता है कि वादी मुकदमा दायर कर रहा है और मामले की सुनवाई और निर्धारित करने के लिए अदालत की शक्ति का दावा करता है. यह कानूनी प्रक्रिया का एक रूप है जो प्रतिवादी को एक विशिष्ट दिन पर अदालत में पेश होने और वादी द्वारा की गई शिकायत का जवाब देने की आज्ञा देता है.
आदित्य के वकील श्रीवास्तव के मुताबिक, "मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होनी है, जहां अभिनेत्री को केस के लिए उपस्थित होना है.
बता दें कि साल 2017 में, आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ राष्ट्रीय टीवी पर उन्हें और उनकी पत्नी को बदनाम करने के लिए चार आपराधिक मानहानि के मुकदमे दायर किए थे.
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि वह पंचोली के साथ अपमानजनक रिश्ते में थीं जब वह बॉलीवुड में न्यूकमर थीं. उन्होंने पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का भी आरोप लगाया था.
इसी सिलसिले में बीते महीने आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सबूत के तौर पर वीडियो और फोन रिकॉर्डिंग भी जमा कराए थे.
शिकायत में आदित्य पंचोली ने दावा किया कि कंगना रनौत के वकील ने उन्हें रेप केस दाखिल करने की धमकी दी है.
उन्होंने कहा, 'मैंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस पहले ही दर्ज कराया है. इस साल 6 जनवरी को कंगना के वकील ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने मानहानि का केस वापस नहीं लिया तो वे मेरे ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज कराएंगी.'