दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जावेद अख्तर मानहानि मामला : कोर्ट से मिली कंगना को जमानत - कोर्ट से मिली कंगना को मिली जमानत

जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मामले में कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत को राहत दे दी है. अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत ने कंगना को जमानत दे दी है.

court grants bail to Kangana Ranaut in Javed Akhtar defamation case
जावेद अख्तर मानहानि मामला : कोर्ट से मिली कंगना को मिली जमानत

By

Published : Mar 25, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 5:35 PM IST

मुंबई :जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मामले में कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत को राहत दे दी है.

अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत ने कंगना को जमानत दे दी है. अभिनेत्री आज अदालत में पेश हुईं थी और उन्होंने अपने खिलाफ जारी जमानती वारंट को खारिज करने की मांग की थी. उन्होंने जमानत के लिए भी आवेदन दिया था जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी.

क्या है पूरा मामला

जावेद ने अभिनेत्री पर टेलीविजन साक्षात्कारों में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज करायी थी.

अख्तर ने दावा किया कि पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में बॉलीवुड में गुटबाजी का उल्लेख करते हुए कंगना ने उनका नाम इसमें घसीटा था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कंगना ने झूठा दावा किया कि अख्तर ने ऋतिक रोशन से उनके कथित संबंध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी. शिकायत में कहा गया है कि इससे अख्तर की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details