दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : सोनम कपूर ने किया लोगों को जागरूक, किम ने बरती सावधानी

कोरोना वायरस का खतरा बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों पर ही छाया हुआ है. इसी बीच अभिनेत्री सोनम कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए जानलेवा वायरस से बचने के बारे में जानकारी साझा की है. वहीं टीवी स्टार किम कार्दशियन ने सावधानी बरती है.

ETVbharat
कोरोना वायरस : सोनम कपूर ने किया लोगों को जागरूक, किम ने बरती सावधानी

By

Published : Mar 12, 2020, 11:44 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए फैंस और फॉलोअर्स को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं.

अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'स्वच्छता कोरोना वायरस से बचने का सबसे बेहतर उपाय है. ढंग से हाथ धोएं, अपने चेहरे को छूने से बचें और भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहें.'

बीते दिन ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (ड्ब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है.

अभिनेत्री के ट्वीट में आगे लिखा गया, 'हेल्थी लाइफस्टाल (अच्छी नींद, खाना और एक्सरसाइज) जरूरी है. अपनी शक्ति को बढ़ाने के लिए सप्लिमेंस्ट्स (विटामिन सी और डी, जिंक जैसे) भी लें.'

टीवी स्टार किम कार्दशियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना से बचने के लिए किस तरह के उपाय किए हैं.

पढ़ें- एंटरटेनमेंट जगत पर पड़ा कोविड-19 का असर : 'सूर्यवंशी', 'रिवरडेल' समेत कई प्रोजेक्ट्स हुए पोस्टपोंड

अपनी बहन खोले कार्दशियन को कोरोना वायरस के दौरान खांसते हुए देखकर टीवी स्टार ने सबकुछ साफ कर दिया है. साझा किए गए पोस्ट में किम ने कहा, 'खोले को वे बिलकुल है, मैं उसे अपनी बेटी को होने नहीं दे सकती.'

कार्दशियन ने बाद में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि एक फिजिशियन ने 12 साल पहले बताया था कि कोरोना वायरस जैसा कुछ फैलेगा.

किम ने बरती सावधानी

ट्विटर पर इसका सबूत देते हुए किम ने लिखा, 'कॉर्टनी ने ग्रुप चैट में यह भेजा है.'

बता दें कि विन डीजल स्टारर आगामी फिल्म एफ 9 की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म की ग्लोबल रिलीज अप्रैल 2021 कर दी गई है. इसके अलावा 19 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने वाली ए क्वाइट प्लेस 2 की रिलीज को भी पोस्टपोंड कर दिया गया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details