मुंबई : भजन गायक अनूप जलोटा ने मंगलवार को कहा कि लंदन से लौटने के बाद कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर उनको आइसोलेशन में रखा गया है.
अनूप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. शेयर की गई फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं बीएमसी द्वारा 60 साल से ज्यादा पैसेंजर को दी जा रही. मेडिकल केयर का शुक्रगुजार हूं. मुझे यहां से सीधा मिराज होटल ले जाया गया. यहां मेरे पास कुछ डॉक्टर्स की टीम भेजी गई. मैं सभी पैसेंजर से अपील करता हूं कि वह लैंड करते ही टीम के साथ कॉप्रेट कर अपना चेकअप कराएं.'
दरअसल, यूरोप के होलैंड, जर्मनी, लेस्टर और लंदन जैसे 4 शहरों में अपने शोज करने के बाद अनूप जलोटा आज सुबह 4 बजे लंदन से मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां से उन्हें सीधे मिराज होटल ले जाया गया और कोरोना वायरस के खतरे की वजह से आइसोलेशन में रखा गया है.
कोरोना वायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी डर है. कई फिल्म और टीवी शो की शूटिंग बंद हो गई है और जहां अभी भी शूटिंग चल रही है, वहां काफी सावधानी बर्ती जा रही है.