दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : अनूप जलोटा को रखा गया आइसोलेशन में, यूरोप से लौटे थे मुंबई -

गायक अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह यूरोप से मुंबई लौटे, जिसके बाद उन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आइसोलेशन में रखा गया.

Singer Anup Jalota, Anup Jalota news, Anup Jalota updates, Anup Jalota quarantined in Mumbai hotel, अनूप जलोटा, अनूप जलोटा को आइसोलेशन में रखा गया, अनूप जलोटा यूरोप से लौटे थे मुंबई
कोरोना वायरस : अनूप जलोटा को रखा गया आइसोलेशन में, यूरोप से लौटे थे मुंबई

By

Published : Mar 18, 2020, 10:23 AM IST

मुंबई : भजन गायक अनूप जलोटा ने मंगलवार को कहा कि लंदन से लौटने के बाद कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर उनको आइसोलेशन में रखा गया है.

अनूप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. शेयर की गई फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं बीएमसी द्वारा 60 साल से ज्यादा पैसेंजर को दी जा रही. मेडिकल केयर का शुक्रगुजार हूं. मुझे यहां से सीधा मिराज होटल ले जाया गया. यहां मेरे पास कुछ डॉक्टर्स की टीम भेजी गई. मैं सभी पैसेंजर से अपील करता हूं कि वह लैंड करते ही टीम के साथ कॉप्रेट कर अपना चेकअप कराएं.'

दरअसल, यूरोप के होलैंड, जर्मनी, लेस्टर और लंदन‌‌ जैसे 4 शहरों में अपने शोज करने‌ के बाद अनूप जलोटा आज सुबह 4 बजे लंदन से मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां से उन्हें सीधे मिराज होटल ले जाया गया और कोरोना वायरस के खतरे की वजह से आइसोलेशन में रखा गया है.

कोरोना वायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी डर है. कई फिल्म और टीवी शो की शूटिंग बंद हो गई है और जहां अभी भी शूटिंग चल रही है, वहां काफी सावधानी बर्ती जा रही है.

पढ़ें : कोरोना वायरस : एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में काम हुआ बंद

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को अपनी नवीनतम कोरोना वायरस स्थिति रिपोर्ट में कहा कि 11,500 से अधिक लोग मंगलवार को विश्व स्तर पर इस वायरस से संक्रमित थे, जिनमें कुल अनुमानित मामलों की संख्या 179,000 से अधिक है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को संक्रमण से कुल 475 लोगों की मौत हो गई, वैश्विक मौत का आंकड़ा बढ़कर 7426 हो गया.

(इनपुट-एएनआई)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details