मुंबई : कोरोना वायरस संक्रमण देश-दुनिया में लोगों के लिए संकट बन गया है. जिसको रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बढ़ती चिंताओं के बीच मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा ने भी गुरुवार के दिन प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि 3 राज्यों में उसके सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
पीवीआर की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारों की ओर से लिए जा रहे निर्णय का स्वागत है. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर, केरल और दिल्ली में स्थित पीवीआर से सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 1 अप्रैल से इनका संचालन फिर शुरू किया जाएगा.'
बयान में आगे कहा गया है, 'पीवीआर में हम सभी को अपने प्रत्येक मेहमान की सुरक्षा और भलाई के लिए अत्यधिक चिंता है और इसी संदर्भ में हम संबंधित राज्य सरकारों और यूटी प्रशासन के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं.'
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इस संक्रमण को अब महामारी घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी टल गई है. अक्षय कुमार , अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अक्षय कुमार के इस ट्वीट के अनुसार फिल्म के निर्माताओं ने कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है और रिलीज डेट की तारीख बाद में घोषित करने की बात कही है.