मुंबईः भारतीय प्रोड्यूसर्स गिल्ड (गिल्ड) ने मंगलवार को ऐलान किया कि कोरोना वायरस के चलते फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज की शूटिंग बंद होने से प्रभावित दैनिक मजदूरों के लिए रिलीफ फंड का इंतजाम किया गया है.
ट्विटर पर साझा किए गए स्टेटमेंट में गिल्ड ने फिल्म फ्रेटर्निटी के सदस्यों से इस फंड में अपना योगदान देने की अपील की ताकि अपने साथियों की आम जरूरतों को पूरा किया जा सके.
स्टेटमेंट में लिखा गया, 'कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से सभी एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट्स को पूरी तरह बंद किए जाने वाली बात को ध्यान में रखते हुए, हम ने रिलीफ फंड बनाने का फैसला किया है, इसमें उन लोगों की मदद की जाएगी जो दैनिक रूप में फिल्मों में मजदूरी करते हैं.'
पढ़ें- कोरोना वायरस प्रभाव : सुधीर मिश्रा, मोटवाने ने फिल्म मजदूरों को लेकर जताई चिंता