दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस के कारण इन सितारों की शादियां हुईं पोस्टपोन - वरुण धवन

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से पूरी दुनिया दहशत में है. जिसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है और फिल्मों की रिलीज भी बंद है. इसी के साथ सेलिब्रिटी की शादियां भी पोस्टपोन हो रही हैं.

coronavirus outbreak, varun dhawan natasha dalal, ali fazal richa chadhas wedding postponed, सेलिब्रिटी की शादियां हुईं पोस्टपोन, वरुण धवन, ऋचा चड्ढा एवं अली फजल
कोरोना वायरस के कारण इन सितारों की शादियां हुईं पोस्टपोन

By

Published : Mar 18, 2020, 2:18 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस का प्रकोप सामाजिक जीवन को कई तरीकों से प्रभावित कर रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में, न केवल फिल्म रिलीज पोस्टपोन की गई है, बल्कि सेलिब्रिटी की शादियों की तारीकें भी बदल रही हैं.

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वरुण धवन एवं उनकी गर्लफ्रेंड नताशा और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एवं अली फजल ने अपनी-अपनी गर्मियों में होने वाली शादी की डेट को चेन्ज कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार वरुण धवन, नताशा के साथ थाईलैंड के एक प्राइवेट आइसलैंड में शादी करने का मन बना रहे थे. जिसके बाद खबरें आई कि, वह अब राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं.

वरुण की शादी में घर के खास लोग और दोस्त ही शामिल होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

तो वहीं अप्रैल में अली फजल और ऋचा चढ्ढा की शादी भी दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन कथित तौर पर इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है. उनकी शादी में उनके कई विदेशी दोस्तों, कुछ जाने-माने अभिनेताओं और फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद थी.

पढ़ें : बाबा सहगल ने कोरोनो वायरस से लड़ने के सिखाए तरीके, कहा- 'नमस्ते'

इन दोनों के मेहमान यूएस और यूरोप जैसे जगहों से आने वाले थे.

कोरोना वायरस ने अली फजल और रिचा चढ्ढा की शादी की प्लानिंग को पूरी तरह खराब कर दिया है.

इन बिगड़े हालातों के बीच वरुण धवन के साथ साथ अली फजल को भी अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ गया है. अब यह तो हर कोई जानता है कि, इस बीमारी से बचने के लिए लोग एक दूसरे से मिलने से भी बच रहे हैं. ऐसे में इन सितारों का फैसला बिल्कुल सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details