दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत सुसाइड केस में कंगना से होगी पूछताछ, समन भेजेगी मुंबई पुलिस - सुशांत सिंह राजपूत केस मुंबई पुलिस जांच कंगना रनौत स्टेटमेंट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री कंगना रनौत को मुंबई पुलिस द्वारा तलब किया जाएगा. पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली, और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा सहित 39 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.

Kangana Ranaut summon Sushant Singh Rajput death case
Kangana Ranaut summon Sushant Singh Rajput death case

By

Published : Jul 23, 2020, 3:33 PM IST

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के केस में मुंबई पुलिस जांच करने में लगी हुई है. ऐसे में अब खबर है कि पुलिस एक्ट्रेस कंगना रनौत की स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें फ्रेश समन भेजने वाली है.

सुशांत की मौत के मामले की जांच में अब कंगना रनौत का बयान भी दर्ज किया जाएगा. इससे पहले 3 जुलाई को बांद्रा पुलिस समन की एक कॉपी लेकर कंगना रनौत के खार जिमखाना स्थित घर पर पहुंची थी.

सूत्रों की मानें तो कंगना रनौत की स्टाफ की एक महिला, जिसका नाम अमृता दत्त है, ने पुलिस को बताया था कि एक्ट्रेस मुंबई में नहीं हैं. फिर पुलिस की टीम ने अमृता को समन का कागज देकर कहा था कि वे कंगना को बता दें और उन्हें दी गई तारीख पर पुलिस स्टेशन आने को कहें.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक, अमृता दत्त ने समन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे कंगना के ई-मेल एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स की मांग की. लेकिन अमृता ने ये भी करने से मना कर दिया. उन्हें 4 जुलाई को पुलिस स्टेशन भी बुलाया गया लेकिन अमृता वहां नहीं गईं.

बुधवार को कंगना रनौत की ट्विटर टीम ने कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के वाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें बताया गया कि कंगना को कोई समन नहीं भेजा गया.

उन्होंने लिखा था- कंगना को अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर समन नहीं मिला है. हालांकि रंगोली को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स आ रहे हैं. कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ये उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट है जो रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे थे.

इस शेयर किए हुए स्क्रीनशॉट में कंगना की बहन रंगोली चंदेल की बातचीत एक पुलिस अफसर से हुई है. ये अफसर जांच करने वाली टीम से जुड़ा हुआ है.

इस चैट में अफसर कह रहा है कि जांच में व्यस्त होने की वजह से वह कंगना के घर समन देने नहीं आ सकते. इसके बाद रंगोली ने पुलिस अफसर से लिखित में सवाल पूछ लेने के लिए कहा.

उन्होंने एक लंबे मैसेज में लिखा- सर जैसा कि हमने आज ही बात की है. आप अपने सवाल कंगना रनौत के लिए भेज दें ताकि रनौत अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा सके. मिस्टर इश्करण भंडारी हमारे वकील हैं और ये उनका नंबर है. अगर किसी बात की जरूरत हो तो आप हमारी लीगल टीम से पूछ सकते है. वे हमारी तरफ से जो भी आपको जानना है, उसमें आपकी मदद करेंगे. हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहते हैं. इसके लिए हम आपका हर तरीके से साथ देंगे. अगर आपकी तरफ से सवाल मिल जाएं तो कंगना अपनी स्टेटमेंट देने के लिए तैयार हैं. शुक्रिया.'

मालूम हो कि मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड मामले में लगभग 39 लोगों की स्टेटमेंट दर्ज कर चुकी है. इसमें आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, सुशांत का परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती संग अन्य शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details