नई दिल्लीः वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक बार फिर फिल्म 'छपाक' के निर्माताओं और दीपिका पादुकोण के खिलाफ अपील दायर की है. वकील का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माताओं ने फिल्म क्रेडिट्स में उनका नाम शामिल नहीं किया है.
दाखिल की गई अपील में फिल्म निर्माताओं द्वारा कोर्ट के आदेश की अवमानना का जिक्र करते हुए बताया गया है कि फिल्ममेकर्स ने वकील को फिल्म में उनके योगदान के लिए बकाया क्रेडिट नहीं दिया है.
भट्ट ने लक्ष्मी अग्रवाल को काफी लंबे समय तक कोर्ट में रिप्रेजेंट किया है, उन्होंने सुनिश्चित किया था कि लीगल मामलों में किसी भी तरह से लक्ष्मी न्याय से अछूती न रह जाए.
'छपाक' क्रेडिट विवाद : निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट में फिर से अपील
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' के विवादों की लिस्ट में एक और नया विवाद जुड़ गया है. लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने एक बार फिर फिल्म निर्माताओं पर क्रेडिट न देने का इल्जाम लगाते हुए दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
पढ़ें- छपाक क्रेडिट विवाद : दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से स्क्रीनिंग पर लगाई रोक
फोन पर आईएएनएस से बात करते हुए अपर्णा ने कहा, 'मैंने यह अपील इसलिए दाखिल की है क्योंकि इंटरनेशल लेवल पर स्क्रीन की जा रही फिल्म की कॉपी में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है.'
लेकिन, उन्होंने बताया कि इंडिया में स्क्रीन की जा रही फिल्मों के क्रेडिट्स में उनका नाम है.
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' की कहानी रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी काफी आलोचनाएं की गईं.
इसकी वजह यह थी कि फिल्म की लीड अभिनेत्री ने जेएनयू हिंसा के अगले दिन घायल हुए बच्चों और टीचर्स से जाकर मुलाकात की थी, जिसकी अगली रात 'बॉयकॉट छपाक' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था.
इनपुट्स- आईएएनएस