मुंबई: 'शर्माजी नमकीन' का निर्माण कर रही कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस वर्ष की शुरुआत में परेश रावल से आग्रह किया था कि वह उस किरदार की शूटिंग पूरी करने में मदद करें. जिसे ऋषि कपूर निभा रहे थे. निधन से पहले ऋषि कपूर फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके थे. रावल ने फिल्म के शेष हिस्सों की शूटिंग पूरी करने के बाद कहा कि उनके लिए भावनात्मक रूप से यह एक बेहद शानदार अनुभव रहा.
अभिनेता परेश रावल ने कहा, 'वह एक बेहतरीन इंसान थे. जिसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. वह मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर के पिता थे. रणबीर, कपूर परिवार की एक बेहद प्रतिभाशाली शख्सियत हैं. यह किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम था. मुझे पता था कि मुझे यह किरदार बहुत ही शिष्टता के साथ निभाना होगा. इसको लेकर कोई लापरवाही नहीं की जा सकती थी.'
परेश रावल ने ऋषि कपूर के साथ 'दामिनी', 'हथियार' और 'पटेल की पंजाबी शादी' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही हितेष भाटिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी की है. 'शर्माजी नमकीन' में अभिनेत्री जूही चावला भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी. जूही चावला इससे पहले 'बोल राधा बोल', 'ईना मीना डीका' और 'दरार' जैसी फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकी हैं.