मुंबई : हिंदी फिल्मों और वेब शो में अपनी पसंद की भूमिकाओं के साथ बंधनों को तोड़ते हुए अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा आयुष्मान खुराना से खुद की तुलना किए जाने पर काफी खुश हो गईं.
श्वेता ने कहा, "आयुष्मान से तुलना किया जाना आनंदित करने वाला है. हम ऐसे युग में रहते हैं जब प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होती है और हमारे साथी हमें बेहतर होने के लिए प्रेरित करते हैं. आयुष्मान ने कलाकारों की इस पूरी पीढ़ी को फिल्मों में अपने पसंद के विषयों पर काम करने की अपनी क्षमता पर गर्व महसूस कराया है, जिसे किसी अन्य अभिनेता ने पहले नहीं छूआ. मुझे खुशी है कि लोग अब तक मेरे द्वारा किए गए काम की सराहना कर रहे हैं. एक कलाकार होने के नाते समाज के चुनौतीपूर्ण मानदंड महत्वपूर्ण पहलू है और मेरा प्राथमिक लक्ष्य दूसरों का मनोरंजन करने के साथ ही संदेश देना भी है."
श्वेता की नई लघु फिल्म 'लघुशंका' एक ऐसी ही फिल्म है, जो पुरानी वर्जनाओं को तोड़ने वाली है. इसमें श्वेता ने श्रुति का किरदार निभाया है, जो एक ऐसी युवती है, जिसकी शादी होने वाली है और वह बेडवेटिंग (बिस्तर पर पेशाब) की समस्या से पीड़ित है."
प्रशंसकों ने श्वेता के प्रदर्शन की सराहना की और इस तरह के मुद्दे पर प्रकाश डालने के लिए उनकी प्रशंसा की है. श्वेता का कहना है कि वह इस तरह के 'अनूठे कंटेंट' का हिस्सा बनने की कोशिश करती रहेंगी.