दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कमांडो 3 ट्रेलर: एक्शन अवतार में छाए विद्युत, दमदार डायलॉग्स की भी बौछार - कमांडो 3 ट्रेलर

विद्युत जामवाल स्टारर 'कमांडो 3' के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जो दमदार डायलॉग्स और धमाकेदार एक्शन सीन्स से भरपूर नजर आ रहा है.

Vidyut Commando 3 trailer

By

Published : Oct 24, 2019, 1:23 PM IST

मुंबई: साल 2013 से शुरू हुई 'कमांडो' फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त 'कमांडो 3' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. विद्युत जामवाल अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. जो बेहद दमदार नजर आ रहा है.

2 मिनट 57 सेकेंड के इस ट्रेलर में विद्युत ऑफिसर करण सिंह डोगरा के किरदार में हैं. जिसे देश को बचाने के लिए एक मिशन पर भेजा जाता है. इस मिशन में उनके साथ दिखाई देंगी अदा शर्मा और अंगिरा धर.

ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर गुलशन दैवेया फिल्म में नकारात्मक किरदार में हैं. जिनको पकड़ने के लिए विद्युत एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं.

एक्शन सीन्स और दमदार डायलॉग्स से भरा यह ट्रेलर फैंस को फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचने के लिए उत्साहित करता दिख रहा है.

बता दें कि बीते दिन ही विद्युत ने फिल्म से टीजर जारी करते हुए ट्रेलर के आने की जानकारी दी थी.

टीज़र के मुताबिक, "2013 में उन्होंने (विद्युत का किरदार) प्यार के लिए लड़ाई लड़ी, 2017 में उन्होंने काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ी, अब 2019 में वह राष्ट्र के लिए लड़ेंगे."आदित्य दत्त द्वारा निर्दशित यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 29 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details