मुंबई: क्या कभी पैसों से भरा बैग हाथ लगा है? अगर नहीं, तो आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' में देखिए क्या होता है, जब पैसों से भरा बैग एक आदमी के हाथ लग जाता है! फिल्म 'लूटकेस' 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी. इसे देखकर दर्शक निश्चित रूप से हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.
दर्शकों को 'लूटकेस' की दुनिया की एक झलक पाने के लिए ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और गुरुवार को आखिरकार, फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का लिंक साझा कर दिया है.
कुणाल खेमू ने भी ट्रेलर रिलीज की जानकारी के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें दर्शकों से फिल्म के बारे में एक संशोधन करने और अगर अभी तक उन्होंने ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे देखने के लिए कहा है.