दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' 31 जुलाई को होगी रिलीज - lootcase to be released on july 31

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसकी रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है. यह फिल्म 31 जुलाई, 2020 को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

comedy-drama film lootcase to be released on july 31
कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' 31 जुलाई को होगी रिलीज

By

Published : Jul 13, 2020, 1:44 PM IST

मुंबई : फॉक्स स्टार हिंदी का अगला वेंचर 'लूटकेस' जिसकी हाल ही में ओटीटी रिलीज की पुष्टि की गई थी, उसकी रिलीज डेट सामने आ गई है.

फिल्म के ट्रेलर को इसकी विचित्र और असामान्य कहानी के लिए बहुत सराहना मिली है और यह फिल्म अब 31 जुलाई, 2020 को रिलीज के लिए तैयार है.

फिल्म को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर एक प्रत्यक्ष ओटीटी रिलीज के रूप में जारी किया जाएगा.

'लूटकेस' में एक मध्यम आयु वर्ग के पारिवारिक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है. यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जिसमें व्यक्ति को पैसों से भरा सूटकेस मिल जाता है.

कुणाल खेमू, रसिका दुग्‍गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत, फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है व राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखित है.

पढ़ें : विवेक ने की ऐश्वर्या और आराध्या के साथ बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की कामना

गौरतलब है कि इस फिल्म को हॉटस्टार पर रिलीज़ करने की घोषणा, उन सात फिल्मों के साथ की गई थी, जो हाल में रिलीज होने वाली हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details