दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तो... असली में अवतार बनने वाले थे चीची भईया! - avatar james cameron

गोविंदा कैमरॉन के अवतार लीड में कैसे लगते इस पर बना मीम सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ जैसे कोई वायरल बुखार हो. और गोविंदा अवतार में लीड रोल करने वाले थे या नहीं, इस पर कई एंगल सामने आए. इस पूरी धमाचौकड़ी में चीची भईया के को-एक्टर ने किया है बड़ा खुलासा...

chi

By

Published : Aug 7, 2019, 6:30 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने जबसे अवतार रोल ऑफर होने का खुलासा किया है तब से न जानें गोविंदा के बारे में क्या-क्या कहा गया, मीम्स भी बने और ट्रोल्स की तो कोई हद ही नहीं रही. लेकिन असल बात यह है कि गोविंदा सच में अवतार बनने वाले थे!


जी हां! चीची भईया हॉलीवुड के मोस्ट एमिनेंट डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन की बेस्ट फिल्म 'अवतार' में लीड रोल करने वाले थे. यकीन नहीं होता न! लेकिन यह सच है और इसके बारे में खुलासा किया है गोविंदा के को-एक्टर ने.

अभिनेता जिसने गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया है सामने आते हुए अवतार वाले रोल की सच्चाई सबके सामने पेश की और हेटर्स का मुंह बंद किया!

पढ़ें- क्या गोविंदा बनने वाले थे 'अवतार'!!!



एक्टर ने कहा, "गोविंदा हमेशा उनको ऑफर हुई फिल्मों के बारे में बात करते थे. और मुझे याद है कि उन्होंने 2006 या 2007 में जिक्र किया था कि उन्हें 'अवतार' ऑफर हुई है. तो, ये पॉसिबल है कि उनके पास रोल आया हो. हमें उनपर शक क्यों हैं, हॉलीवुड और जेम्स कैमरॉन की वजह से?"

खैर, एक करीबी सोर्स का पक्ष एक्टर के पक्ष से बिल्कुल ही अलग है. सोर्स का कहना है कि गोविंदा कैमरन की अवतार और दूसरी फिल्म के साथ कंन्फ्यूज हो रहे हैं.

सोर्स ने बताया, "आपकी जानकारी के लिए, गोविंदा ने 'अवतार' नामक टाइटल वाली फिल्म की थी. फिल्म पूरी भी हो चुकी है, लेकिन रिलीज नहीं हुई. उसके प्रोड्यूसर थे पहलाज निहलानी. इस 'अवतार' में गोविंदा ने स्पोर्ट्स कोच का रोल प्ले किया था. बड़ा अंतर यह है कि कैमरॉन की 'अवतार' ब्लू थी और गोविंदा की अवतार रेड."

काफी हौच-पौच है इस मसले में, नया खुलासा और कई सारी साइड्स. अब तो जेम्स कैमरॉन ही असलियत बता सकते हैं. तब तक हम इंतजार के अलावा कर भी क्या सकते हैं!

ABOUT THE AUTHOR

...view details