हैदराबाद : पिछले दिनों 'मणिकर्णिका' फिल्म को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना था कि बॉलीवुड में उनको बिल्कुल समर्थन नहीं मिला है. कंगना ने मणिकर्णिका का सपोर्ट नहीं करने को लेकर आमिर खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों का नाम लेते हुए लताड़ लगाई थी. कंगना इस बात से नाराज हैं कि 'झांसी की रानी' पर फिल्म होने के बावजूद किसी सितारे ने मणिकर्णिका की तारीफ़ नहीं की.
कंगना के सपोर्ट में उतरे सीएम पेमा खांडू , कहा- असली लीडर - अरुणाचल प्रदेश
'मणिकर्णिका' फिल्म को लेकर कंगना रनौत बॉलीवुड स्टार्स पर भड़की हुई हैं क्योंकि स्टार्स ने 'झांसी की रानी' जैसी फिल्म को सपोर्ट नहीं किया. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कंगना का सपोर्ट किया है.
इस पूरे मामले में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कंगना रनौत का समर्थन किया है. पेमा खांडू ने ट्विटर पर लिखा, "कंगना ने सच में साबित कर दिया है कि सफलता क्या होती है. कंधो पर जिम्मेदारी लेना, सफल होने का मतलब होता है. एक लीडर की तरह काम करना." मुख्यमंत्री ने मणिकर्णिका की सफलता के लिए कंगना रनौत को शुभकामनाएं भी दीं.
बता दें कि कंगना ने अलग-अलग इंटरव्यूज में आरोप लगाए कि उनकी फिल्म को बॉलीवुड के किसी भी सितारे ने सपोर्ट नहीं किया है. खासकर कंगना ने मणिकर्णिका का सपोर्ट नहीं करने को लेकर आमिर खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों का नाम लिया था. कंगना का कहना था- "मेरे खिलाफ बड़ा रैकेट चल रहा है.''